PALI SIROHI ONLINE
बाली- बीजापुर ग्राम मर बुधवार 28 अगस्त को निशुल्क जरावस्था चिकित्सा शिविर का आयोजन
बीजापुर आयुर्वेदिक औषधालय के बैनर तले
वयोवृद्धवस्था में होने वाली बीमारियों की जांच,परामर्श व रोगोपचार निशुल्क शिविर का आयोजन बुधवार 28अगस्त को राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय प्रांगण बीजापुर में सुबह 8बजे से 2बजे तक आयोजित होगा
।जिसमें 50वर्ष से अधिक आयुवर्ग ने वयोवृद्धजन की निशुल्क बीपी व शुगर जांच की जाएगी,प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय भटनागर व नर्सिंग स्टाफ और योग प्रशिक्षक हरेश रावल और रिंकू मीणा के सानिध्य में जोड़ो का दर्द,थकावट,श्वास सम्बंधित बीमारियां, डायबिटीज व उच्च रक्तचाप आदि रोगों की निशुल्क दवाइयां दी जाएगी,साथ ही नित्य योग की जानकारी भी निशुल्क दी जाएगी विशेस आप अपना आधार कार्ड और पुरानी रिपोर्ट साथ लेकर आए।