
PALI SIROHI ONLINE
बाली। भगवान दत्तात्रेय आश्रम बीजापुर में आज मंत्रौचार के साथ ध्वजा चढ़ाई गई ध्वजा बोली दाता मनोज भाई अग्रवाल ब्राह्मण कान्ति लाल श्रीमाली और विजय राम जी महाराज ने भगवान दत्तात्रेय मंदिर पुजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गई इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया कार्यक्रम में हनुमान सिंह राव जादूगर मंगल खिमेल शैतान सिंह राजपुरोहित मंगल सिंह चौहान उम्मेद सिंह चौहान भीमाराम मेघवाल जगनदास वैष्णव चुनीलाल मीणा लालसिंह चौहान दीपाराम सुथार हिरादास किशोर सिंह राजपुरोहित श्रवण दमामी और महिला मंडल उपस्थित रहे ग्रामीण द्वारा मनोज भाई अग्रवाल का हार्दिक अभिनन्दन किया गया


