PALI SIROHI ONLINE
*राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल बीजापुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
15 अगस्त 2024 मुख्य अथिति अशोक सोमपुरा और डा. संजय भटनागर के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया साथ ही योग प्रशिक्षक हरेश रावल ओर रिंकू मीणा के द्वारा उपस्थित नागरिकों को योग अभ्यास भी करवाया गया बाद में मिस्ठान वितरण कर छोट बच्चो को नोटबुक ,पैन और पेंसिल वितरित किए उपस्थित अर्जुन सिंह राव वरिष्ट नागरिक के द्वारा देश भक्ति उद्बोधन दिया गया कार्यकर्म में छगनलाल, राजू मीणा,लकी सोमपुरा ,प्रिंच सोमपुरा,रिधम सोमपुरा, जागू देवी,कमला देवी,रिंकू,सुशीला मीना, पर्भु मीना ,मेघना, दिव्यांसी, आदित्य सोमपुरा उपस्थित रहे।