PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के भीटवाड़ा में श्री काला गोरा मंडोर भेरुजी मेले और भक्ति संध्या की धूम, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने की शिरकत
भीटवाड़ा गांव में श्री काला गोरा मंडोर भेरुजी के भव्य मेले एवं विशाल भक्ति संध्या का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में सूरजकुंड धाम के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री अवधेश चैतन्य जी ब्रह्मचारी जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ, जबकि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।
छोटू सिंह रावना के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
भक्ति संध्या के दौरान प्रसिद्ध लोक भजन कलाकार छोटू सिंह रावना एंड पार्टी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उन्होंने भेरुजी के भजनों सहित विभिन्न राजस्थानी लोक भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिस पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते नजर आए। पूरा वातावरण भेरुजी के जयकारों और भक्ति संगीत से धर्ममय हो गया।
आयोजक परिवार ने किया विधायक का बहुमान
कार्यक्रम के दौरान आयोजक परिवार द्वारा बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का भव्य स्वागत और बहुमान किया गया। आयोजक राजकंवर, अरविंद सिंह, नागेंद्र सिंह, विजय सिंह, दिलीप सिंह एवं समस्त परिवार के सदस्यों ने विधायक राणावत का साफा पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर संतों के आशीर्वाद और भजनों के प्रवाह के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण और धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे।




