PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-आटा-साटा विवाद में दोहरा हत्याकांड, एडीजे कोर्ट ने दो आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा
भीनमाल (दलपतसिंह भायल )
एडीजे कोर्ट भीनमाल ने बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया है। यह मामला रामसीन थाना क्षेत्र की मोदरा पुलिस चौकी का है, जहाँ आटा-साटा के विवाद को लेकर दो हत्याएँ की गई थीं।
घटना के अनुसार देवर डूंगरसिंह और पहाड़सिंह ने मिलकर अपनी भाभी इंद्रा कंवर तथा एक अन्य व्यक्ति हरिसिंह की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को अपराध सिद्ध होने पर मृत्युदंड की सजा सुनाई।
कोर्ट के इस निर्णय से क्षेत्र में कानून एवं न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस व अभियोजन पक्ष ने इसे एक महत्वपूर्ण सफलता बताया।
