PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के वार्ड संख्या 23 के लोगों ने गुरुवार को विधायक डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर टूटी हुई सड़कों को सही करवाने और घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन को हटाने की मांग की है।
वार्ड संख्या 23 की पार्षद भावना मोदी ने बताया कि वार्ड में इन दिनों जगह-जगह सड़कें टूटी हुई है। जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह वार्ड में संतोषी माता मंदिर के आसपास घरों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है। लोगो को अपने घरों की छत पर जाने में भी परेशानी हो रहीं है। इस समस्या को लेकर लोगो ने कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया। मगर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस पर विधायक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विक्रम घाँची, दिनेश घांची, जीतेन्द्र घांची, जितेन्द्र भाटी, घेवाराम चौहान मौजूद रहे।