PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-ट्रांसफॉर्मर बिगड़ने पर अब किसानों को ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने होंगे। अधिशासी अभियंता एम. के. बोहरा ने बताया-विभाग की ओर से विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी निःशुल्क बदलने से लेकर लाने और ले जाने सहित क्रेन की सहायता से ट्रांसफॉर्मर कृषि कुए पर लोड करने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए किसानों को ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना डिस्कॉम में मोबाइल पर देनी होगी। साथ ही बिजली बिल की कॉपी भी देनी होगी। डिस्कॉम की ओर से प्राथमिकता तय कर क्रेन की सहायता से ट्रांसफॉर्मर किसानों के कृषि कुएं पर लोड कर दिया जाएगा। उन्होंने ट्रांसफॉर्मर में खराबी या जलने की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9257031362 और सहायक अभियंता कार्यालय भीनमाल मोबाइल नम्बर 9413359495 पर देने होगी।