PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-स्थानीय रीको एसोसिएशन की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सोमाराम माली को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान नए अध्यक्ष सोमाराम माली ने कहा- रीको में अधूरे पड़े कामों को पूरा करवाने के साथ ही रीको को विकसित करना और बंद पड़ी यूनिट्स को चालू करवाना मूल लक्ष्य रहेगा। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर दाडमाराम देवासी को चुना गया।
देवासी ने कहा कि सभी उद्यमियों के साथ और सहयोग से रीको को नई उचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास करूंगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कालूराम दर्जी, सचिव पुराराम चौधरी, कोषाध्यक्ष सोहनलाल बिश्नोई, संगठन मंत्री सोभापुरी गोस्वामी, क़ानूनी सलाहकार अरुण राठी, संरक्षक जोगाराम चौधरी और रमेश राठी को मनोनीत किया गया।
सदस्य के तौर पर राकेश बिश्नोई, प्रभुराम प्रजापत, मांगीलाल लोहार, ओमप्रकाश बिश्नोई, कैलाश पुरोहित, भवंरलाल माहेश्वरी, रणजीत चौधरी, महेंद्र अग्रवाल, मांगीलाल माली, भूपेन्द्र सुथर, महेंद्र परमार को मनोनीत किया गया।