PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-परिवार को समाज से बहिष्कृत करने पर भीनमाल थाने में माली समाज के 7 पंचों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पीड़ित पांचाराम पुत्र हरजीराम माली निवासी भीनमाल ने रिपोर्ट दी कि उसका साला विक्रम कुमार एक अन्य महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
दोनों ने 26 अगस्त 2025 को आपसी सहमति से इकरारनामा भी कराया था। इसके बाद समाज के कुछ लोगों व लिव इन में रह रही महिला के परिजनों की ओर से दोनों को जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं। इस पर विक्रम व महिला ने जोधपुर हाईकोर्ट की शरण ली, जहां से उन्हें सुरक्षा व संरक्षण के के निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए। आरोप है कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद भीनमाल में समाज के कुछ लोगों ने पंचायत कर विक्रम कुमार पर 31 लाख का जुर्माना वसूला। इसका विरोध करने पर प्रार्थी पांचाराम, विक्रम कुमार और उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने का फैसला सुनाया, जिससे उन्हें सामाजिक अपमान और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी पड़ी। उन्हें कहा कि अगर वापस समाज में शामिल होना है तो 11 लाख रुपए समाज के पंचों को देने होंगे। इस संबंध में पीड़ित पंचों पांचाराम ने भीनमाल थाने में कथित समरथाराम, दीपाराम, बाबूलाल, जगदीश, सोमताराम, सरदाराराम और मांगीलाल माली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
