PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-गणतंत्र दिवस को लेकर भीनमाल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है। थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। सुरक्षा के मद्देनजर टीम ने शहर के होटलों और संभावित संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण किया।
थानाधिकारी भाटी ने बताया कि यह विशेष जांच अभियान गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है। पुलिस ने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के साथ ही स्थानीय नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। इस सुरक्षा अभियान के तहत होटलों में ठहरे यात्रियों के दस्तावेजों की जांच की गई और होटल संचालकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष निगरानी बढ़ा दी है।

