PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के निकटवर्ती निंबावास से राणावत राजपूत समाज का एक संघ दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर आज निकला। यात्रा चित्तौड़गढ़ स्थित बाण माताजी और एकलिंगनाथजी के दर्शन के लिए आयोजित की गई है। निंबावास मठ के महंत अमृतनाथजी महाराज के सानिध्य में यात्रा का शुभारंभ हुआ।
राणावत राजपूत (गहलोत सिसोदिया) समाज के सैकड़ों लोगों ने सर्वप्रथम ईश्वेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद क्षमेंकरी माताजी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। यात्रियों का संघ ढोल-नगाड़ों की थाप पर महाराणा प्रताप चौक पहुंचा, जहां से बाण माताजी के जयकारों के साथ बसों और अन्य वाहनों में सवार होकर आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान किया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि यात्रा के पहले दिन सिरोही के सारणेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन और प्रसादी के बाद, शाम को चित्तौड़गढ़ माताजी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन प्रातः हवन के उपरांत एकलिंगनाथजी के दर्शन किए जाएंगे। कुलदेवी बाणेश्वरी माताजी के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का भी कार्यक्रम है।
यात्रा में मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मेघ सिंह राणावत, सचिव रिडमल सिंह, ट्रस्टी मंगल सिंह, सुजान सिंह, जग सिंह, कालू सिंह, सरपंच नारायण सिंह राणावत, गजेंद्र सिंह राणावत, जामत सिंह, हरि सिंह राणावत सहित राणावत गहलोत सिसोदिया राजपूत समाज के अनेक गणमान्य लोग शामिल हैं।

