PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल स्थित रावणा राजपूत समाज छात्रावास भवन में आयोजित तहसील स्तरीय बैठक में श्री चामुंडा माताजी मंदिर के वार्षिक उत्सव की तैयारियों को लेकर निर्णय लिए गए। तहसील महासभा अध्यक्ष सोमेश्वर सिंह परिहार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
कार्यक्रम 16 मई को हवन से प्रारंभ होगा। शाम को राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन भामाशाहों का सम्मान समारोह भी होगा और भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। 17 मई को सुबह शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा, जिसके बाद आम बैठक और भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए नारायण सिंह गहलोत (दासपा), छैल सिंह भाटी (भागलभीम), सुरेंद्र सिंह परमार, पुख सिंह गहलोत और ओट सिंह परमार (कोटकास्ता) को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया है। विभिन्न कमेटियों का गठन कर सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों सहित प्रताप सिंह परिहार, गोपाल सिंह भाटी, बाबू सिंह सोलंकी, मांगू सिंह डाबी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

