PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में रामसीन रोड पर रेल ऑवर ब्रिज (आरओबी) निर्माणाधीन होने से यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है। मार्ग करीबन दो माह तक पुलिया निर्माण तक डायवर्ट रहेगा। पुलिस के अनुसार जालोर से आने वाले सडक यातायात के लिए बाईपास रामसीन रोड खेमा बाबा होटल के पास से डायरवर्जन होकर बाईं तरफ डॉमर रोड जो स्वामी नारायण कॉलोनी जसंवतपुरा रोड से जसंवतपुरा फाटक होते हुए रानीवाडा रोड पर मिलेगा।
शहर भीनमाल में महावीर सर्कल की तरफ आने वाले वाहन एलएमबी तिराया होते हुए जसंवतपुरा रेलवे फाटक से गुजर कर स्वामी नारायण कॉलोनी जसंवतपुरा रोड से खेमा बाबा होटल तक डामर सडक से गुजर कर मैन हाईवे रामसीन रोड पर डायवर्ट किया गया है। इसी तरह रानीवाडा रोड व करडा रोड की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों के लिए उक्त डायवर्जन जसंवतपुरा रेल्वे फाटक होते हुए स्वामी नारायण कॉलोनी जसंवतपुरा रोड से खेमा बाबा होटल तक डामर सडक से गुजर कर मैन हाईवे रामसीन रोड पर डायवर्ट किया गया है।