PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड के खराब होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन डिस्प्ले बोर्डों पर सामान्यतः रेलगाड़ी के नंबर और कोच संख्या अंकित रहती है, लेकिन भीनमाल स्टेशन पर ये बोर्ड्स खराब हैं, जिससे यात्रियों को कोच की स्थिति और रेलगाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
नतीजतन, यात्रियों को यह नहीं पता चल पाता कि कौनसा कोच (बोगी) किस स्थान पर रूकेगा। इस वजह से यात्री ट्रेन के सीमित ठहराव के दौरान अपने कोच को ढूंढने के लिए एक कोच से दूसरे कोच की ओर भागते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
व्यापार संघ के अध्यक्ष पारस मोदी ने बताया कि मंगलवार को जब वे भीनमाल से जोधपुर की यात्रा पर जा रहे थे, तब 6:28 बजे राजकोट लालकुआ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05046 स्टेशन पर आई। इस दौरान डिस्प्ले बोर्ड पर बोगी नंबर की जानकारी नहीं थी, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।
स्टेशन मास्टर ने बताया कि कोच डिस्प्ले ठीक करने के लिए तकनीशियन दिल्ली से आ रहे हैं और उन्होंने सूचित किया है कि जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।