PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने उनके फर्जी लेटर पैड की डिजायर देने पर दो जनों के विरुद्ध भीनमाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी-तृतीय नगर परिषद सिरोही के भंवराराम व हनुमानराम, कनिष्ठ अभियन्ता नगर निगम कोटा (उत्तर) ने उनके नाम का फर्जी व कूटरचित लेटरपैड बनाकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर दोनो लोगों ने झाबरसिंह खर्रा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री, राजस्थान सरकार को अनुशंषा प्रस्तुत कर अपना नाम लिस्ट में जुड़वा दिया। इस बात का पता चलने पर उन्होंने मंत्री के कार्यालय में उक्त डिजायर की कॉपी मांगी तो उनके लेटरपैड और हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। उसके बाद उन्होंने भीनमाल पुलिस थाने में दोनों की विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।