PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल क्षेत्र के एक गांव में दंपती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी अन्नराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में 21 अगस्त को एक दंपति ने घर में बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में युवक के पिता ने रिपोर्ट दी थी। जिसके आधार पर जांच की तो सामने आया कि गांव का ही एक व्यक्ति महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर रहा था। इसमें उसकी चचेरी बहन भी उसका साथ दे रही थी। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और दंपति आपस में दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।