
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 22-23 जून की रात निम्बावास गोचर क्षेत्र में 27 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।
सीआई रामेश्वरलाल भाटी ने बताया- रात में सूचना मिली कि निम्बावास क्षेत्र में पेड़ों के बीच खड़े ट्रक और ट्रोले में शराब की लोडिंग की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए।
ट्रक में लोहे के चादर से बनाया था अलग कंपार्टमेंट
पुलिस ने मौके से एक ट्रक जब्त किया, जिसमें पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 186 कार्टन बरामद किए गए। तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए ट्रक के अंदर लोहे की चादरों से विशेष कम्पार्टमेंट तैयार किया हुआ था। ट्रक पर गुजरात नंबर की प्लेट लगी हुई थी।
भीनमाल थाने में राजस्थान आबकारी अधिनियम, 1950 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई में गनी मोहम्मद, शैतानाराम, दिनेश कुमार सहित 9 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। रामलाल और मदनलाल ने भी विशेष भूमिका निभाई।
रात में एक्टिव रहते हैं शराब तस्कर
भीनमाल क्षेत्र के निम्बावास और पुनासा इलाकों में रात्रिकालीन अवैध शराब तस्करी की गतिविधियां अक्सर सामने आती रहती हैं। आबकारी विभाग द्वारा सख्त निगरानी नहीं होने के कारण तस्कर बेखौफ होकर शराब का परिवहन करते हैं। अक्सर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकलते हैं।