PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल।भीनमाल पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर और एक लाख के इनामी आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर उप कारागृह से गिरफ्तार किया है। सीआई रामेश्वरलाल भाटी ने बताया-21 दिसंबर 2021 को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भीनमाल थाने का हिस्ट्रीशीटर और 20 से ज्यादा मामलों में फरार चल रहा आरोपी भजनलाल विश्नोई अपने साथियों के साथ गाडी लेकर वारदात करने की फिराक में पुनासा में विश्नोई समाज की सांथरी में खड़ा है।
जिस पर तत्कालीन झाब एसआई अन्नु चौधरी को अपने जाब्ता सहित सहायतार्थ के लिए पुनासा पहुंचने के निर्देश देकर मुखबिर की सूचना पर तत्कालीन भीनमाल थानाधिकारी दुलीचंद जाब्ता के रवाना होकर पुनासा पहुंचे तो सामने से पिकअप गाडी, सफेद स्कॉर्पियों और काले रंग की कैंपर आती हुई दिखाई दी। इस पर थाना अधिकारी द्वारा सफेद पिकअप को रोकने के लिए सरकारी वाहन से रास्ता बंद किया तो पिकअप गाडी के ड्राइवर भजनलाल ने सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसकी वजह से सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
इस पर थाना अधिकारी ने दूसरे वाहन से पीछा किया और थाना अधिकारी झाब ने भी दूसरे का पीछा किया तो स्कॉर्पियो ड्राइवर जोगाराम ने उनके साथियों के साथ मिलकर थाना अधिकारी झाब पर हिट फायर किया था। आरोपी भजनलाल अपनी पिकअप गाडी को लेकर थानाधिकारी झाब के उपर चढाने की कोशिश कर मौके से भाग गया था।
इस मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल से आरोपी भजनलाल का प्रॉडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी को उपकारागृह भीनमाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी भीनमाल थाने का हार्डकोर अपराधी है और उस पर 20 से अधिक मामले दर्ज है।