PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल से हर साल की भांति इस साल भी अर्बुदा माता का पैदल संघ रविवार को रवाना होकर अर्बुदा माता मंदिर सिलासन पहुंचा। संघ घांची समाज के वरिष्ठजनो द्वारा संतोषी माता मंदिर से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
दिनेश परमार ने बताया-रविवार को संघ रवाना होते समय भव्य आतिशबाजी कर संघ को रवाना किया। डीजे की ताल पर नाच गान करते हुए सिलासन स्थित अर्बुदा माता का पैदल संघ पहुंचा तो बीच रास्ते में ग्रामीण द्वारा घांची समाज की ओर से स्वागत किया गया।
अरुण परमार ने बताया कि संघ में कुल 225 सदस्य संघ में रवाना हुए। जिसमें पारसमल घांची, कालूराम परमार, भीखाराम परमार, जवानाराम, रमेश परमार, विक्रम परमार, पारसमल मोदी, बगदाराम परमार, तरुण परमार, कालूराम परमार, रमेश परमार, गणेशा जी परमार, सताराम परमार, पूनमाराम परमार, लालाराम परमार, वचनाराम परमार, जीतू बोराणा, महेंद्र बोराणा, भैराराम चौहान, भरत चौहान, माधाराम सोलंकी, देवाराम चौहान, गणेशराम चौहान, प्रतापजी भाटी, घेवाराम चौहान, जितेंद्र भाटी सहित महिलाएं पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।