PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के वार्ड-11 श्रीमाल नगर की महिलाओं ने समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया। कार्यालय में अधिशासी अधिकारी के नहीं मिलने पर उपखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम के आश्वासन पर मोहल्ले की महिलाएं शांत हुईं।
दरअसल वार्ड संख्या 11 श्रीमाल नगर, आदर्श नगर में पिछले कई महीनो से रोड लाइट बंद रहने, नालियों की सफाई नहीं होने, बबूल की झाड़ियां उगने, आवारा पशुओं की समस्या को लेकर गुरुवार को वार्ड की महिलाएं पार्षद प्रवीण दवे के नेतृत्व में एकत्रित होकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कार्यालय पहुंची।
अधिशासी अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ के विरुद्ध में नारेबाजी की। कार्यालय में ईओ के नहीं मिलने पर सभी महिलाएं उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा के कार्यालय में पहुंची जहां पर वार्ड की समस्याओं को लेकर एसडीएम को अवगत करवाया।
उपखंड अधिकारी ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया, इसके बाद महिलाएं शांत हुई। महिलाओं ने कहा कि 7 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा।
6 महीने से बंद है रोड लाइट
वार्ड की महिलाओं ने बताया कि वार्ड संख्या 11 में पिछले 6 महीना से रोड लाइट बंद है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। रोड लाइट बंद रहने से हाल ही में एक मकान में चोरी की वारदात भी हुई है।
महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा वार्ड में नर्मदा के पानी के लिए ब्लू पाइप लगाए गए, लेकिन पाइप नकारा पड़े हैं। जलदाय विभाग ने सड़कें भी खोद कर रख दी है। महिलाओं ने वार्ड में सिवरेज लाइन एवं अधिक सफाई कर्मी लगाने की मांग की।