PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में माहे रबीउल अव्वल में मनाए गए जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर युवा कमेटी मदरसा रहमानिया के द्वारा मुस्लिम समाज के युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का पैगाम दिया। रहमानियां कमेटी के साबिर शेख ने बताया की हाल ही में इस्लामी माह रबीउल अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया था। जिसके उपलक्ष्य में रविवार को मुस्लिम समाज के 60 से से अधिक युवाओं ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया।
इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह दूदिया ने भी रक्तदान कर क़ौमी एकता की मिसाल कायम की। यह शिविर स्टेशन रोड़ पर स्थित रहमानिया मदरसा में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर के भाग लेने वाले रक्तवीरो को नाहर अस्पताल के द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। इस अवसर भूपेंद्र सिंह दूदिया ने कहा कि इस रक्तदान से कई जरूरतमंदों को जीवनदान मिलेगा। खून का कोई धर्म नही होता है। उन्होंने मुस्लिम युवाओं को द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने पर उनकी सराहना की।
इस अवसर मौलाना कमालुद्दीन, हाजी अब्दुल कुरैशी, शौबत खा, अब्दुल रहीम, घिसू भाई, मोहम्मद सलाम, नफीस एजाज़ मोहम्मद, मोहसीन कुरैशी समेत कमेटी कई सदस्य व मोमिन बंधु मौजूद रहे।