PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल थाना पुलिस ने विवाहिता से रेप और ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने पिछले साल 24 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप था कि जब भी वह अपने मायके आती थी, आरोपी उसे परेशान करता था। आरोपी ने धमकी देकर उसके साथ दो बार बलात्कार किया और उसकी तस्वीरें भी अपने फोन में ले ली। आरोपी ने करीब 10 दिन पहले पीड़िता के पति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘रियाराज परमार’ नाम की फर्जी आईडी से एडिट किए गए फोटो भेजकर धमकाना शुरू कर दिया।
भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि मामले में टीम क गठन कर जांच शुरू की गई। 21 जनवरी को आरोपी प्रकाश कुमार (25) को किरवाला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
