PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को तलबी रोड स्थित लूंबनाथ जी का धुना में गणेश मठ सांचौर के महंत गणेश नाथ, चंचल प्रागमठ के मठाधीश शंभू नाथ सैलानी की पावन सानिध्यता में एवं केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू वाघमार के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ।
समारोह में कुल 220 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि समाज के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ी चीज है, क्योंकि कोई भी समाज शिक्षा के बिना अपने प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि समाज को हमेशा ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रयत्न करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने मेघवाल समाज के लिए बालिका छात्रावास के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा भी की।
राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा-प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने से समाज की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि आज के इस मंच से जो भी प्रतिभाएं सम्मानित हो रही है उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
220 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
समारोह के दौरान मेघवाल समाज की 220 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें विद्यार्थी, नव चयनित कर्मचारी, भामाशाह का सम्मान किया गया। समारोह में चौहटन विधायक आडूराम मेघवाल, खेताराम लीलड़, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, प्रधान किरण भारतीय, दरजाराम बॉस, जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान, राहुल मेघवाल, हरचंद राम जुंजाणी, मांगीलाल परमार निंबोड़ा, बिजाराम सोलंकी, भभूताराम रोहिण सारियाना सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।