PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
भीनमाल-भीनमाल के पास कोरा गांव में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में दस वर्षीय लड़का गंभीर घायल हो गया। जिसे जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया जहा उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बाबूलाल (30) व उसका भतीजा हरीश कुमार चौधरी (10) कोरा गांव में बाइक खड़ी करते ही बजरी से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं युवक और लड़का गंभीर घायल हो गए। करीब 15 मिनट तक दोनों घटना स्थल पर तड़पते रहे। लोगों ने दोनों को भीनमाल के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से घायल हरीश कुमार को जोधपुर एम्स के लिए रेफर कर दिया जहा उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया।
कोरा निवासी मालाराम चौधरी ने बताया ने बताया कि भतीजा और पोता किराने का सामान लेने गए थे। इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ने लापरवाही से दोनों को टक्कर मार दी।
मौत बनकर दौड़ रहे ट्रैक्टर
भीनमाल पुलिस की लापरवाही के चलते भीनमाल शहर सहित आसपास के गांवों में बजरी से भरे ट्रैक्टर मौत बनकर दौड़ रहे हैं। क्षेत्र के दासपा, सरथला, भादरड़ा सहित कहीं गांव से बजरी भरने के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भीनमाल जीवना स्टेट हाईवे पर लापरवाही पूर्व चलते हैं। बजरी से भरे ट्रैक्टर से कई बार हादसे से भी हो चुके हैं।