PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में लंबे समय से बकाया चल रहे पानी के कनेक्शन अब अभियान चलाकर काटे जा रहे है। बुधवार को अभियान के तहत भादरडा चुंगी नाका, जग जीवन राम कॉलोनी, एम पी रोड, भादरडा रोड, टेकरावास व राजेन्द्र कॉलोनी में 27 कनेक्शन काटकर राजस्व वसूली की गई।
सहायक अभियंता सीताराम यादव ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिन उपभोक्ताओं के पानी बिल लंबे समय से अधिक बकाया चल रहे है, वे शीघ्रातिशीघ्र कार्यालय में बिल जमा कराने होंगे अन्यथा बिना पूर्व सूचना के कनेक्शन काटे जा रहे है। कनेक्शन काटने के उपरान्त पुनः कनेक्शन जुड़वाने पर भारी पेनल्टी देनी जमा करवानी होगी। एक माह से अधिक समय तक बकाया भरने के संबंध में उदासीनता बरतने पर उपभोक्ताओं की सूची राजस्व एक्ट (पी.डी.आर. एक्ट) के तहत वसूली के लिए जिला कलेक्टर जालोर को भेजी जाएगी।