PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल-करड़ा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक्टिवा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गणेश (45) पुत्र तेजाराम सोनी निवासी कोट कस्ता हाल भीनमाल के रूप में हुई है। गणेश अपने साथी रमेश सोनी के साथ भीनमाल से चाटवाड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान भीनमाल-करड़ा रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी।
घटना में गणेश सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि रमेश गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया। सूचना मिलते ही एएसआई चेनाराम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गणेश के तीन पुत्रियां हैं। हादसे के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
