PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-सावीधर गांव में चल रही चौधरी कलबी समाज सुंधा पट्टी की पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता कलबी प्रीमियर लीग-2 का समापन महंत राजगिरी महाराज के पावन सानिध्य एव सांसद लुंबाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल, अध्यक्ष अखिल भारतीय आँजना महासभा जोगाराम, जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम चौधरी, समरथाराम चौधरी, जिला प्रमुख राजेश राणा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सांसद चौधरी ने कहा की कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए और समाज में इस प्रकार के आयोजन से प्रेम भाई चारा, सद्भाव बढ़ता हैं तथा सभी प्रवासियों से एक स्नेह मिलन भी हो जाता हैं। जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आप क्लब गठित करकें करवायें ताकि भविष्य में इन खेल प्रतिभाओं को आगे जाने का मौक़ा मिल सके। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने भी संबोधित किया।
16 टीमों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रतिवेदन में हरीश पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम कलबी सुपर किंग आलडी, उप विजेता ग़ज़ीपूरा, तृतीय स्थान पर आँजना टाइगर फ़ोर्स पावली रहीं। सभी खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. भूपेंद्र चौधरी, पुखराज बगोटी, अभाराम, पीराराम, भगवानाराम, ज़ोनूराम, बाबूलाल, मसराराम, पीयूष चौधरी राजीकावास, नरेश चौधरी, बगदाराम, नथाराम, विनोद चौधरी, समाजसेवी बगदाराम पी. चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।