PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल शहर के चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में शुक्रवार को जीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए बिना बिल का माल पाए जाने पर 4.50 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया। सांचौर जीएसटी उपायुक्त महेंद्र पालीवाल ने बताया कि भीनमाल के गणेश चौक बाजार स्थित भवानी ज्वेलर्स की फर्म का शुक्रवार को सर्वे किया गया तो दुकान में बिना बिल का पाया गया। जिस पर 4 लाख 50 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। टीम के पहुंचने पर दुकानदारों में हडकंप मच गया।
2 घंटे तक चली कार्रवाई
ज्वैलर की दुकान में बिना बिल का माल पाए जाने पर शुक्रवार को जीएसटी को कार्यवाही करने में 2 घंटे का समय लगा। टीम ने ज्वेलर्स की दुकान के सभी बिल, माल की संपूर्ण जांच की। इस दौरान मालिक के मकान पर भी टीम ने जांच की। सांचौर जीएसटी टीम की कार्रवाई के दौरान स्थानीय जीएसटी टीम को भनक तक नही लगी।