PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-मुंह बांधकर ज्वेलरी की दुकान में घुसे बदमाश ने ज्वेलर के सिर पर बंदूक तान दी। जब ज्वेलर ने विरोध शुरू किया तो बदमाश मौके से भाग छूटा। घटना जालोर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र की है।
ज्वेलर सुरेश सोनी ने बताया-मंगलवार की सुबह वह शहर के करड़ा रोड स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान पर बैठे फोन चल रहे थे। सुबह 11:40 पर रूमाल बांधे हुए युवक उनकी दुकान में घुसा और उनके सिर पर पिस्तौल तान दी। बदमाश ने फोन मांगा तो मैने विरोध शुरू कर दिया। इससे बदमाश घबराकर भागने लगा। मैने गेट बंद करके उसे रोकने की भी कोशिश की। मगर बीच में काउंटर होने की वजह से वह बाहर निकल गया। इस दौरान मैने दुकान में रखा जूता उस पर मारा। मगर बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया।
पहले दुकान के बाहर पहुंचा फिर साइड में खड़ी की बाइक सूचना के बाद भीनमाल थाना एसआई गनी मोहम्मद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया-सीसीटीवी की जांच में सामने आया कि युवक बाइक से करड़ा की ओर से आया। दुकान के बाहर आने के बाद उसे बाइक से भागने की लिए जगह ठीक नहीं लगी तो उन्हें बाइक को घुमाकर दूसरी ओर लगा दिया। इसके बाद दुकान के अंदर आकर व्यापारी पर पिस्तौल तान दी।
पुलिस ने की नाकाबंदी
एसआई ने बताया-ज्वेलर की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई। साथ ही टीम ने मौके पर जाकर सीसीटीवी चेक किए हैं। बदमाश की तलाश की जा रही है। पीड़ित की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

