PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के पास जेतू नगर में एक नए मंदिर का निर्माण किया गया। इस मंदिर में श्री दूदेश्वर महादेव और श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की मूर्ति स्थापना के लिए पांच दिवसीय भव्य महोत्सव का आगाज सोमवार से शोभायात्रा के साथ हुआ। महोत्सव 3 फरवरी सोमवार से प्रारंभ हुआ और 7 फरवरी 2025 तक चलेगा। पहले दिन जल यात्रा और वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें आसपास के गांवों से ग्रामीणों ने भाग लिया।
शोभायात्रा में विभिन्न चढ़ावों के लाभार्थियों और उनके परिवार ने भाग लिया। इस दौरान मधुर भजनों के साथ लोग नृत्य करते हुए चल रहे थे। साथ ही मंदिर स्नपन और रात्रि भजन संध्या का आयोजन होगा। दूसरे दिन पंचम् संस्कार, गृह होम और विभिन्न हवन कार्यक्रम होंगे। तीसरे दिन गणपति पूजन, मंडप पूजन और कुटीर हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। चौथे दिन देव मूर्तियों का महास्नपन और शांति पुष्टिक होम होगा। अंतिम दिन 7 फरवरी को सुबह 7:04 से 9:17 के शुभ मुहूर्त में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद शिखर कलश स्थापन, अमरध्वजा स्थापना और पूर्णाहुति की जाएगी। मंच संचालन मीठालाल जांगिड़ ने किया। समस्त ग्रामवासियों की ओर से सभी श्रद्धालुओं को इस पावन अवसर पर पधारने का निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा और संत-महात्माओं का विशेष सम्मान किया जाएगा।
