PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में जलदाय विभाग की ओर से समय पर बिल नहीं देने और एक साथ भारी भरकम बिल देकर पेनल्टी वसूलने के मामले में लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि जलदाय विभाग की ओर से 2013-14 में वित्तीय घोटाले में मुख्य घोटाला जमा रसीदों का ही था। जिसकी जांच में भी तथाकथित एजेंसी द्वारा लीपापोती करने की कोशिश की गई थी। तभी से जलदाय विभाग ने बिल वितरण ही बंद कर दिया था।
ज्ञापन में बताया- शहरवासी जलदाय विभाग में बिल नही आने का पूछने जातें तो अधिकारी एक ही जवाब देते थें कि बिल माफ हैं, लेकिन वर्तमान में कई उपभोक्ताओं को एक साथ पिछले लंबे समय से बकाया बिल थमाया जा रहा है। कहीं उपभोक्ताओं को एक साथ 20 हजार का बिल दिया जा रहा है। जिसमें हजारों की पेनल्टी भी वसूली जा रही है। इधर ऐसे बिल नहीं भरने पर जलदाय विभाग द्वारा नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसको लेकर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जयंतीलाल घांची किशोर सांखला, सुरेश बोहरा, ओम प्रकाश माली सहित कई लोग मौजूद थे।
वहीं मामले को लेकर सहायक अभियंता सीताराम यादव ने बताया कि बल समय समय पर दिए जा रहे हैं। मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। इसके बावजूद भी जो उपभोक्ता लंबे समय से बिल जमा नहीं करवा रहे हैं, उन्हीं पर कार्रवाई की जा रही है।