PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल शहर के स्टेशन रोड पर भीनमाल पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर ने शराब के नशे में एक युवक को जान से मारने का प्रयास करते हुए फिल्मी अंदाज में कार उसके पीछे दौड़ाई। गनीमत रही कि युवक बच गया।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया। थानाप्रभारी घेवर राम ने बताया कि जितेंद्र सोनी पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान मणधर निवासी कुलदीपसिंह राव ने उसके उसके पीछे गाड़ी दौड़ा कर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया। उसे मेडिकल करवाने के लिए राजकीय अस्पताल लेकर गए। चिकित्सालय में पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।