
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बाला हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। वृषभ लग्न में बाला हनुमानजी, शनिदेवजी और चामुंडा माताजी की मूर्ति प्रतिष्ठा विधिवत रूप से की गई।
इस अवसर पर अनेक प्रमुख धर्मगुरुओं की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। गजीपुरा के महंत श्री 1008 प्रेमभरती महाराज एवं महंत कपिलगिरी महाराज मुख्य संरक्षक के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ ही, गजीपुरा महंत के शिष्य मुकेश भारती महाराज ने भी अपनी उपस्थिति दी।
कार्यक्रम में आचार्य शास्त्री यशवंत व्यास ने मुख्य आचार्य का दायित्व निभाया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मूर्ति प्रतिष्ठा के पश्चात भव्य महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भावविभोर होकर शामिल हुए। इसके पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सुनील जैन, संदीप देसाई, परबतसिंह राव, सुरेश पारीक, राकेश विश्नोई, चेतन गहलोत, गणपत सिंह और बाबूलाल सुथार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


