PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-घांची मोदी समाज के पैदल संघ ने आज भीनमाल पहुंचकर भव्य स्वागत किया गया। संघ क्षेमंकरी माताजी के दर्शनों के लिए भीनमाल आया है। इस अवसर पर घांची मोदी समाज के जिला अध्यक्ष पारस मोदी के नेतृत्व में भामाशाह जोगाराम सोलंकी और इदाराम सोलंकी का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
संघ में शामिल 60 श्रद्धालुओं का स्थानीय घांची मोदी समाज द्वारा न्याति नोहरे में माला से स्वागत किया गया। इस समारोह में भीनमाल के अध्यक्ष भगवानाराम चौहान, भारतराम चौहान, गणपत लाल चौहान, पार्षद प्रतिनिधि पारसमल परमार, मूलाराम चौहान, माधाराम सोलंकी, दिनेश भाटी, जवानाराम परमार, प्रताप भाटी, मसराम रामजी राठौर, कस्तूर सोलंकी, चंपालाल राठौर, मफाराम सरुप चौहान, वेलाराम सोलंकी, उदाराम चौहान, बगदाराम परमार, कालू राम चौहान, जुगराज चौहान, सांवलाराम चौहान, राजेश चौहान, अरुण परमार, घेवाराम चौहान, कृष्ण परमार, जितेंद्र परमार, अर्जुन परमार, लक्ष्मण चौहान सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम ने समाज के सदस्यों के बीच एकता और सद्भावना को बढ़ावा दिया।