PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-श्री सांवलाजी सेवा संस्थान के घाची मोदी समाज द्वारा मंगलवार को बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए चल कैंटीन का शुभारंभ आज हरी झंडी दिखाकर किया गया। चल कैंटीन में बाबा के पैदल जातरूओं के लिए रामदेवरा जाने वाले रास्ते पर नींबू पानी-फ्रूट व दवाइयों का वितरण निःशुल्क किया जाएगा।
इस दौरान घाची मोदी समाज अध्यक्ष भगवानाराम चौहान, कलाराम चौहान, वेलाराम बोराणा, श्री सांवलाजी सेवा संस्थान अध्यक्ष खेताराम गहलोत, बाबुलाल चौहान, मसराराम चौहान, जालोर घाँची मोदी समाज ज़िलाध्यक्ष पारस मोदी, पारसमल परमार, दिनेश चौहान, महादेवाराम चौहान, माधवाराम सोलंकी, दिनेश भाटी, मोहन भाटी, थानाराम चौहान, भीखाराम भाटी, बाबुलाल बोराणा, हीरालाल चौहान, गणेश राठौड़, कालुराम देलवाड़ा, पूनमाराम चौहान, कालूराम परमार, दीपक चौहान, गुमानमल चौहान, सुरेश चौहान, छगनाराम चौहान आदि कई समाज बंधु उपस्थित रहे।