PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-बालोतरा से घांची समाज का पैदल संघ बुधवार को शहर के घांची समाज न्याति नोहरे और क्षेमकरी माता मंदिर पर रामदेवरा पैदल संघ की तरफ से स्वागत किया गया। घांची समाज बालोतरा के करीब 200 जातरुओं का संघ बुधवार को क्षेमंकरी माताजी मंदिर भीनमाल पहुंचा। संघ के भीनमाल पहुंचने पर क्षेमंकरी माताजी रोड़ पर पैदल संघ की तरफ द्वारा सभी लोगों का स्वागत किया गया।
इस दौरान संघ का जगह जगह पर स्वागत किया गया। इस दौरान हीरालाल चौहान, जबराराम चौहान, दिलीप परमार, गोपाल चौहान, मदन चौहान, राजेश सोलंकी, कैलाश सोलंकी, निलेश भाटी, बंसी लाल चौहान, गौतम चौहान उपस्थित रहे। इसी तरह घांची मोदी समाज न्याति नोहरे में बालोतरा से पैदल घांची समाज संघ का घांची मोदी समाज के जिला अध्यक्ष पारस मोदी के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर भीनमाल समाज के अध्यक्ष भगवानाराम चौहान भरताराम चौहान, गणपत लाल चौहान, माधाराम सोलंकी, चुन्नीलाल चौहान, पारसमल परमार, प्यारालाल चौहान, चोपाराम चौहान, जवानराम गेहलोत, मसारा राम चौहान, राजू राम चौहान, वगताराम बोराणा, छूटाराम परमार, प्रभुराम चौहान, जवानाराम परमार, वगताराम चौहान, जगजी चौहान, दिनेश सोलंकी, मसरा राम चौहान, भीखाराम भाटी, रमेश परमार, देवाराम चौहान सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।