PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल शहर के गायत्री मंदिर में शुक्रवार को निजी बस का संतुलन बिगड़ने से नाले में गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय बस के अंदर कोई सवारी नही थी अन्यथा बडा हादसा हो सकता था। बस ड्राइवर के मामूली चोटें आई हैं।
शुक्रवार सवेरे सांचौर, करडा रूट की तरफ चलने वाली निजी बस करडा चार रास्ता से होते हुए खारी रोड की तरफ आ रही थी। इस दौरान केदार नाडी के सामने बस का संतुलन बिगडने से बस सामने स्थित नाले में गिर गई। हादसे के दौरान बस में कोई सवारी नही थी अन्यथा बडा हादसा हो सकता था। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए। बाद में क्रेन की सहायता से बस को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि यह बस सांचौर, करडा की तरफ चलती है।