PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल पुलिस ने सोमवार को एक कार्रवाई कर 239 किलो गांजा जब्त किया है। रामसीन पुलिस से मिली सूचना के आधार पर भीनमाल पुलिस ने एक ट्रक का पीछा किया। पुलिस को देखते ही चालक पादरा बांडी नदी के पुल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
एसआई गनी मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लावारिस ट्रक की तलाशी ली। जांच के दौरान लाल मिर्च की बोरियों के बीच से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ट्रक को भीनमाल थाने ले आई। वहां माल की जांच करने पर 104 पैकेट में कुल 239 किलो गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि वाहन के कागजातों के आधार पर ट्रक मालिक और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

