PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-जालौर के भीनमाल पुलिस ने मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपए कीमत का गांजा पकड़ा। मिर्ची की बोरियों में छिपाकर ले जाया जा रहा 239 किलो 370 ग्राम गांजा एक ट्रक से बरामद किया गया।
पुलिस के रुकने का इशारा मिलते ही ट्रक चालक बबूल की झाड़ियों में भाग निकला। फरार आरोपी की पहचान थाना झाब, जोधावास निवासी लादूराम के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्लास्टिक के बैग में बंद था पैकेट
एएसपी मोटाराम गोदारा ने बताया कि थाना रामसिंह पुलिस की गश्त के दौरान एक संदिग्ध ट्रक दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, परंतु ट्रक चालक भागने लगा। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी का आदेश दिया और ट्रक का पीछा किया। मेड़ता सड़क पर पहुंचते ही चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो पाया कि वह मिर्ची की बोरियों से भरा हुआ था।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 240 मिर्च की बोरियों के बीच 104 पैकेट में छिपाकर रखा गया गांजा मिला। प्रत्येक पैकेट प्लास्टिक के बैग में बंद था।
पुलिस ने ट्रक और मिर्च की बोरियों को भी जब्त कर लिया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
शक न हो इसलिए मिर्च की बोरियां भर दीं
पुलिस के मुताबिक तस्कर ने इस बार तस्करी का नया तरीका अपनाया है। उसने ट्रक में लाल मिर्च की बोरियां भरकर उसमें गांजे के पैकेट छिपा दिए ताकि किसी को शक न हो। भारी मात्रा में बरामद गांजे पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ी।

