PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-शहर के मालियों का वास स्थित नाले के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक से 4.61 ग्राम स्मैक (एम.डी.एम.ए.) बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसआई गनी मोहम्मद ने बताया- जानकारी मिली थी कि मालियों का वास के नाले के पास अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई, जिसमें घाचियों का चोहटा क्षेत्र में रहने वाला पारसमल को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास प्लास्टिक की थैली में 4.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी पारसमल को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
अवैध गतिविधियों का केंद्र बना बायपास
गौरतलब है कि शहर का बाईपास क्षेत्र अवैध गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। यहां अक्सर शराबी और स्मैक का सेवन करने वाले संदिग्ध पाए जाते हैं। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर सख्त निगरानी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि इलाके में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।