PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
भीनमाल-जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और जालोर पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 249.550 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की भारी खेप बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक इनोवा कार, देसी कट्टा, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा भी जब्त किया गया है। जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस के अनुसार एएनटीएफ प्रभारी मनोहर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में डोडा पोस्त से भरी इनोवा कार जिले की ओर जा रही है। सूचना पर एएनटीएफ और थाना भीनमाल पुलिस ने जुंजाणी क्षेत्र में नाकाबंदी की। देर रात संदिग्ध वाहन को रुकवाने का इशारा किया गया, तो चालक ने पुलिस टीम पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली पुलिसकर्मियों के ऊपर से निकल गई, लेकिन घबराहट में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे रुक गई। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगदीश उर्फ जगु निवासी उपरला, थाना चौहटन, जिला बाड़मेर के रूप में हुई है। फरार आरोपी भभूताराम की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिशें दे रही है। तलाशी में 11 प्लास्टिक कट्टों में भरा कुल 249.550 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामसीन में एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
