PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल शहर के एक ई-मित्र संचालक के खाते से फ्रॉड के रुपपए ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उप निरीक्षक घेवर राम ने बताया कि जितेंद्रसिंह, जो कोडिटा का निवासी और ई-मित्र संचालक है, ने रिपोर्ट पेश कर कहा कि 1 अगस्त को शाम करीब 7 बजे मारवाड़ टी पॉइंट के मालिक बंजरग कुमार ने ई-मित्र पर आकर कहा कि उसके रिश्तेदार के फोन पे पैसे ट्रांसफर किए हैं और उसे नकद रुपए चाहिए। बंजरग कुमार ने कहा कि उसे जरूरी सामान खरीदने के लिए पैसे चाहिए।
बंजरग कुमार के दोस्त द्वारा ऑनलाइन 45,400 रुपए ट्रांसफर करने के बाद, ई-मित्र संचालक ने 45,000 रुपए नकद बंजरग को दे दिए। लेकिन जब ई-मित्र संचालक ने खाते का स्टेटमेंट चेक किया, तो पाया कि 45,400 रुपए साइबर द्वारा होल्ड में दिखाए गए थे। इस प्रकार आरोपी ने फ्रॉड की राशि का उपयोग कर धोखाधड़ी की थी।
आवश्यक सूचना मिलने पर आरोपी बजरंग गौड, पुत्र बाबूलाल गौड, निवासी ब्राह्मण उडासर, थाना गुडामालानी, हाल मारवाड़ टी पॉइंट एलएमबी तिराया भीनमाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।