
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जोधपुर के मिरासी कॉलोनी महामंदिर निवासी बबलु (44) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 6-7 मई की रात को भीनमाल के होली चौक स्थित जाटियों के मोहल्ले में हितेश कुमार के घर से चोरी की थी।
घटना के समय घर के मालिक अपने रिश्तेदार के यहां सांचौर में विवाह समारोह में गए हुए थे। हितेश के माता-पिता भी औरंगाबाद में अपने बड़े बेटे निलेश से मिलने गए थे। पुलिस ने आरोपी को 11 मई को गिरफ्तार किया। तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने भीनमाल में अपने किराए के मकान से चोरी का माल बरामद करवाया।
पुलिस ने बरामद किए आभूषण
बरामद सामान में सोने के गहनों में ढाई तोला का बाजूबंद, ढाई तोला का हार, डेढ़ तोला का झुमर झेला, आधा-आधा तोला की 4 अंगूठियां और डेढ़ तोला की कान की बुटी शामिल हैं। चांदी के आभूषणों में आधा किलो का कंदोरा, 600 ग्राम वजन की 2 पायल सेट, मोती की माला, चांदी की 7 जोड़ी बिछिया, 100 ग्राम की गाय की मूर्ति, 200 ग्राम की अंगूठी और 2 चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरोपी से 30,000 रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं।


