PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-मंदिर दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 11 बजे भीनमाल थाना क्षेत्र के भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग के आलड़ी चौराहे की है। हादसा भीनमाल शहर से 8 किलोमीटर पहले हुआ। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शवों को बाहर निकाला।
भीनमाल थाने के एसआई रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि कार में सवार निवासी पोषाणा, सायला तहसील (जालोर) भंवरलाल (52) पुत्र कुंदनमल जैन और उनकी पत्नी सूमा देवी (50) जैन समेत पिकअप ड्राइवर हनुमानगढ़ निवासी संजू खां (35) की मौत हो गई। हादसे के दौरान भंवरलाल जैन खुद कार ड्राइवर कर रहे थे। भंवरलाल के साले कुंदनमल ने बताया कि उनका मुंबई में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस है
मुंबई में रहते है पति-पत्नी, नवरात्रि में दर्शन करने आए थे
एसआई रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि मृतक भंवरलाल और उनकी पत्नी सूमा देवी दोनों अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते है। हर साल वे नवरात्रि में अपने गांव पोषाणा आते हैं।
तीन दिन पहले ही दोनों पति-पत्नी गांव आए थे। सुबह गांव से वे रानीवाड़ा के पास स्थित सुंधा माता दर्शन करने गए थे। दर्शन कर वे लौट रहे थे। इसी दौरान आलड़ी चौराहे पर सामने से आ रही पिकअप ने इनकी कार टकरा गई। पिकअप के पीछे थ्रेसर मशीन बंधी हुई थी।
हादसा इतना दर्दनाक था कि कार और पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और भीनमाल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) लेकर
पहुंचे, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया।
भंवरलाल के साले कुंदनमल ने बताया कि वे हर साल नवरात्र के दौरान सुंधा माता के दर्शन करने के लिए अपने गांव आते थे। इस बार भी वे नवरात्रि के दिन मुंबई से कार लेकर गांव आ गए थे। 11 अक्टूबर के बाद उनके मुंबई लौटने का कार्यक्रम था।
5 दिन में दूसरा बड़ा हादसा
भीनमाल-रानीवाड़ा रोड पर 5 दिनों में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले, 30 सितंबर को एक ट्रैक्टर और पिकअप ट्रॉले की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए थे, और एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। परिवहन विभाग द्वारा अवैध रूप से चल रहे वाहनों की चेकिंग न होने के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे है।