PALI SIROHI ONLINEभीनमाल;कमलेश्वरी स्थानीय कमलेश्वरी महालक्ष्मी मंदिर में श्रीमाली फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रथम त्रिदिवसीय वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष तरुण त्रिवेदी ने शिविर के समापन अवसर पर संत तुकाराम महाराज के कथन का उल्लेख करते हुए कहा, “सत्य संकल्पचा दाता नारायण, ” अर्थात सत्य संकल्प के दाता भगवान नारायण हैं।उन्होंने बताया कि संकल्प मनुष्य करता है, लेकिन उसकी पूर्णता केवल भगवत कृपा से संभव है। श्रेष्ठ कार्य के कर्ता और रचयिता भगवान ही होते हैं, जबकि माध्यम मनुष्य को बनाया जाता है। यह वैदिक प्रशिक्षण शिविर भी ऐसा ही एक प्रेरणादायक उपक्रम साबित हुआ।वैदिक शिक्षा और ब्राह्मणत्व का संरक्षणफाउंडेशन के सचिव भाविन कुमार व्यास ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वैदिक सनातन धर्म और ब्राह्मणत्व का संरक्षण करना था। साथ ही श्रीमाली ब्राह्मण समाज की नई पीढ़ी को संस्कार, रीति-रिवाज और परंपराओं की जानकारी देना था। शिविर में विद्यार्थियों को ब्रह्मार्पणम और नित्य उपयोगी पूजा-विधान सिखाए गए।नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शनसमाज की नई पीढ़ी जो अपने पथ से भटक रही है, उसे सही दिशा देने के उद्देश्य से यह आयोजन हुआ। यह प्रयास किया गया कि नई पीढ़ी गुरु, ग्रंथ, गोविंद और वेद भगवान की शरण में आए और अपनी संस्कृति से जुड़े रहे। समापन कार्यक्रम में संरक्षक प्रशांत त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष नीरज दवे, सह-कोषाध्यक्ष हिमांशु दवे सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य और शिविर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।