PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के करडा चार रास्ता पर सोमवार को पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात हुई। चोर बुजुर्ग की बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 69 हजार 500 रूपए लेकर भाग रहा था, इस दौरान एक दुकानदार ने पीछा कर चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।
जानकारी के अनुसार रामसीन के पास चांदना गांव निवासी जेपाराम पुत्र ईदाजी चौधरी की पुत्रवधु की शहर के निजी हॉस्पिटल में डिलेवरी हुई थी। सोमवार को हॉस्पिटल से छुट्टी देने वाले थे, इसलिए जेपाराम अपने घर से 1 लाख 69 हजार 500 रूपए लेकर निजी हॉस्पीटल पहुंचा था। हॉस्पीटल पहुंचकर उसने वहा बैठकर पैसे गिने और बाद में पैसे बाइक की डिक्की में रखकर अपने परिजनों के लिए करडा चार रास्ता पर होटल पर खाना लेने के लिए चला गया। होटल के सामने उसने बाइक रोककर खाना पार्सल करवाकर रहा था। इस दौरान एक युवक आया और मोटरसाइकिल की डिक्की में से थैली निकालकर भागने लगा। इस दौरान आसपास के लोगो ने युवक को थैली लेकर भागते हुए देखा। इसके बाद सामने ही स्थित कृष्णा स्वीट होम के मालिक देवाराम विश्नोई व मांगीलाल विश्नोई ने पीछा करते हुए युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर युवक को पुलिस को सुपुर्द किया।
थाने से महज 100 मीटर परिधि में हुई लूट
सोमवार को लूट की घटना पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। गनीमत रही कि लोगों ने सजगता बरतते हुए चोर को तत्काल पकड़ लिया। चोर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी शहर के एसबीआई बैंक कृषि शाखा से पैसे लेकर घर जा रहे प्रेलादराम सुथार की बाइक की डिक्की से 2 लाख 50 हजार रूपए निकाल लिए थे। इस मामले में भी अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए है।