PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में शुक्रवार को आंधी तूफान के बाद आधा घंटा तक झमाझम बारिश हुई। इस दौरान शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश होने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को दिन भर गर्मी के बाद शाम को 5 बजे अचानक तेज हवा चलने के साथ बारिश शुरू हो गई जो करीबन आधे घंटे तक चलती रही।
तेज बारिश से शहर के खारी रोड, महावीर चौराहा, पुराना जुंजाणी बस स्टैंड पर 1 फीट तक पानी भर गया। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। वहीं, शुक्रवार को हुई बारिश के बाद क्षेत्र में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। किसान हेमाराम देवासी ने बताया कि इन दिनों कई किसानों ने बाजरे, मूंग की फसल काटकर रख दी थी लेकिन शुक्रवार को बारिश आने के बाद पानी में भीगने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।