
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। भीनमाल थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल को अवैध खनन में शामिल पाए जाने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने 20 अप्रैल को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। जुजाणी क्षेत्र में एक हाइवा डंपर को वैध कागजात नहीं होने और अवैध बजरी परिवहन के आरोप में जब्त किया गया
इस मामले में करड़ा थाना क्षेत्र के गुंदाउ निवासी जालाराम पुत्र हीराराम को गिरफ्तार किया गया है। इसी दिन दूसरी कार्रवाई में भागलसेफटा में एक और हाइवा डंपर को अवैध बजरी से भरा हुआ पाया गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, हालांकि इस मामले में चालक फरार हो गया। दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच भीनमाल वृत्ताधिकारी अन्नराजसिंह को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक जालोर ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी की संलिप्तता भी सामने आई है। भीनमाल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल बाबूलाल को अवैध खनन में शामिल पाए जाने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है।


