PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-सांचौर के बागोड़ा उपखंड को फिर से जालोर में शामिल करने की मांग को लेकर और भीनमाल को नया जिला बनाने की मांग को लेकर बागोड़ा समन्वय समिति के संयोजक रमेश राजपुरोहित, सह संयोजक पीराराम गोरसिया, स्वामीनारायण गुरुकुल के दिव्य स्वरूप स्वामी ने बुधवार को जिला पुनर्गठन समीक्षा समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कलेक्टर ललित के पंवार से सांचौर में मुलाकात कर मांग की।
इस दौरान उपखंड क्षेत्र को फिर जालोर जिले में सम्मिलित करने और भीनमाल को नवीन जिला बनाने की मांग को लेकर तीन अलग-अलग मांग पत्र सौंपें। मांग पत्र में बताया कि बागोड़ा उपखंड को कांग्रेस सरकार ने सांचौर जिले में सम्मिलित कर दिया है। जिससे इस उपखंड के लोग सांचोर आवागमन करने में परेशानी झेल रहे हैं, क्योंकि बागोड़ा उपखंड के नजदीक भीनमाल उपखंड है।
इस लिए बागोड़ा उपखंड को जालोर जिले में सम्मिलित किया जाए, ताकि लोगों को नजदीक भीनमाल आवागमन में आसानी हो सके। इस दौरान समीक्षा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि वह इस मांग को राज्य सरकार को अवगत करवाएंगे। राज्य सरकार जरूर इस समस्या का समाधान करेगी।