PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-घर के बाहर खेल रही 6 साल बच्ची को 19 साल का युवक आधा किलोमीटर दूर खेत ले गया, इसके बाद रेप किया। घटना के समय मां घर पर ही थी। जब खून से सने कपड़ों में रोती हुई मासूम घर पहुंची तो मां के होश उड़ गए। घटना के तुरंत बाद मासूम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्ची हालत स्थिर है। पुलिस ने शिकायत पर 12 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना जालोर के भीनमाल थाना क्षेत्र में 26 जनवरी की दोपहर को हुई।
ASP मोटाराम गोदारा ने बताया 27 जनवरी को बच्ची की मां ने भीनमाल थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दी। मामले की जांच के लिए SP ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर ASP मोटाराम गोदारा, DSP अन्नराजसिंह राजपुरोहित और भीनमाल SHO रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी मैसाराम (19) पुत्र चम्पाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। बच्ची की मेडिकल बोर्ड से जांच करवाई गई है। चिकित्सकों की टीम लगातार बच्ची के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
